Andaman islands (अंडमान निकोबार)
Andman Island आज हम इस ब्लॉग में जानेंगे भारत में ही मौजूद एक खूबसूरत और रहस्यमयी island के बारे में जानेंगे जो हमेशा से ही लोगो के लिए आश्चर्य और जीज्ञासा का कारण बना रहा है हम बात कर रहे है अंडमान निकोबार island की जिसकी मन को मोह लेने वाली खूबसूरती यहाँ पर बसने वाली असीम शान्ति और यहाँ पर होने वाली water activities जो आपके ट्रिप को रोमांस से भर देती है इन्ही सब बातो से प्रभावित होकर पर्यटक यहाँ हर साल छुट्टी मनाने भरी तादात में पहुचते है अब चलिए अंडमान के कुछ प्रमुख जगहों के बारे में जानते है 1.cellular jail National Memorial - cellular jail वही जगह है जहा ब्रिटिश काल में स्वतंत्रता संग्राम सेनानीओ को कैद करके रखा गया था यह jail आज भी उस इतिहास को अपने अन्दर समेटे हुए है यहाँ पर आने वाले पर्यटक साक्षी मानते है उन बलिदानों और योगदा...