चेरापूंजी (मेघालय)
- Get link
- X
- Other Apps
Cherapunji Meghalay
चेरापूंजी जो दुनिया भर में न केवल भारी बारिश के लिए जाना जाता है इसके अलावा यहां पर लोग फेमस लिविंग रूट ब्रिज को देखने भी आते हैं चेरापूंजी शहर की ऊंचाई करीब 13 सौ मीटर है यहां फर्म और एरो केरिया के पेड़ कई तरह के लोकल फ्रूट्स संतरा और अनन्नास बहुत होते हैं चेरापूंजी में हरियाली सुंदर परिदृश्य और झरने जो लगभग हर जगह आपको देखने को मिलेंगे तो आइए अब जानते हैं चेरापूंजी की कुछ खूबसूरत प्लेस एस के बारे में चेरापूंजी के टॉप टूरिस्ट प्लेसिस में से एक नोहा कलिका नोहकलिकाई फॉल्स है हजारों फीट ऊपर से गिरता है या दूधिया झरना वाकई में किसी अलग ही दुनिया में होने का एहसास कराता है यह टूरिस्ट आपको खटाखट अपने कैमरों में चमकते गिरते झड़ने के साथ तस्वीरें लेते हुए दिख जायेंगे चेरापूंजी के जंगलों में पेड़ की शाखाओं और जड़ों से बने पुल काफी फेमस है इन्हें लिविंग रूट ब्रिज भी कहा जाता है यहां के लोग खास तकनीक से ऐसे पुल बनाते हैं
जो 10 से 15 साल में बनकर तैयार होते हैं और सैकड़ों सालों तक इस्तेमाल में लाए जाते हैं ऐसे ही डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज भी हैं जो दुनिया भर में मशहूर हैं इस बीच पर एक समय पर करीब 50 लोग चढ़ सकते हैं यह पुल पीर ना गांव से शुरू होकर ओम सिंह नदी के ऊपर बने हैं यहां तक पहुंचने के लिए लोगों को पहाड़ी से 3500 3600 सीढ़ी नीचे उतरनी पड़ती है इसमें करीब तीन से चार घंटों का समय लगता है ब्रिज पर ट्रैकिंग का मजा लेने वाले लोगों को इस दौरान कई छोटे-बड़े ब्रिज देखने को मिलते हैं आपको पुल के आस पास बजट में रहने के लिए गेस्ट हाउस मिल जाएंगे भले ही यहाँ पर सुबिधाये थोड़ी कम होंगे मगर आपको खाने पीने की यहां पर कोई भी कमी नहीं होने वाली चेरापूंजी में मौज माई फाल्केस देखना भी आपके लिए बहुत ही रोमांचक होगा यहां पत्थरों और गुफा के अंदर कई आकार लिए हुए हैं कहीं हाथी घोड़ा हिरण तो कहीं किसी फूल पंछी की आकृति तो वही वहीं कहीं पर शिव लिंग
इन प्राकृतिक रचनाओं को देखकर आप भी अचरज में पड़ जाएंगे वैसे इस गुफा में कई महीने घुटनों तक पानी भरा रहता है ऊंचे नीचे कहीं सकरे कहीं चौड़े पत्थरों पर चलना आपको किसी तिलिस्मी दुनिया में होने का एहसास कराते हैं यहां अंदर सरकार द्वारा अब लाइट्स की अच्छी व्यवस्था करा दी गई है Ram mamulo मेघालय के बड़े आकर्षणों में से एक है ram mamulo caves की ऊंचाई 4503 मीटर है इस गुफा की खूबसूरती देखते ही बनती है बीहड़ इलाकों में प्राचीन बस्तियों की झलक आपको यहां पर देखने को मिलेगी आधुनिकता और शोरगुल से दूर आदिवासियों के आकर्षक जीवन से अगर आप दोस्ती करना चाहते हैं तो यहां पर एक बार जरूर आइयेगा चेरापूंजी का mawsynram caves जो east lake mite के लिए मशहूर है यहां east lake mite यानि चुने के पत्थरों से बनी चोटिया जिनकी ऊंचाई 2530 फीट तक होती है यह चोटिया शिवलिंग के आकार की तरह दिखाई देती हैं अगर आप आदिवासी उत्सव के दौरान mawsynram village आते हैं तो आप यहां से एक अनोखा एक्सपीरियंस लेकर लौटेंगे रामाकृष्ण मिशन आश्रम चेरापूंजी के पास ही यहां सबसे पुराना संस्थान रामाकृष्ण मिशन चल रहा है
यहां पर शाम शॉल स्वेटर कलात्मक वस्तुएं जड़ी बूटियों से दवा का निर्माण किया जाता है यहां की बड़ी सी लाइब्रेरी और ये पूरा संस्थान अपनी भव्यता शांति और साफ सफाई के लिए जाना जाता है इसके अलावा चेरापूंजी की दूसरी देखने वाली जगहों में mock rock valley जो शिलोंग से चेरापूंजी के रास्ते में आती है बहुत ही सुंदर और हरी भरी है इसके अलावा denth lane waterfalls डेविड स्कॉट मेमोरियल ग्रीन इको पार्क घूमने लायक जगह है तो आप यहां पर भी आ सकते हैं अब चेरापूंजी पहुंचेंगे कैसे शिलांग में उम्रहोई हवाई अड्डा शहर का निकटतम हवाई अड्डा है लेकिन यह सभी प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ नहीं है इसलिए चेरापूंजी से 181 किलोमीटर दूर सबसे निकटतम हवाई अड्डे गुवाहाटी हवाई अड्डे पर उड़ान भरे जो भारत के सभी प्रमुख शहरों जैसे दिल्ली कोलकाता और मुंबई से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है ऐसे ही गुवाहाटी रेलवे स्टेशन शहर के सबसे नजदीक है और सभी प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है आप यहां के लिए ट्रेन ले सकते हैं और फिर चेरापूंजी जाने के टैक्सी किराए पर ले सकते हैं
यदि आप by road चेरापूंजी जाना चाहते हैं तो आप गुवाहाटी बस स्टैंड के लिए एक सरकारी बस या फिर एक निजी बस ले सकते हैं चेरापूंजी की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय कौन सा रहेगा आइए यह भी जान लेते हैं अगर आप चेरापूंजी भ्रमण का प्लान बना रहे हैं तो आपको यात्रा के लिए सर्वोत्तम समय का ध्यान रखना जरूरी होता है हालांकि हर दिन चेरापूंजी में बारिश होती है साल के कुछ महीने खराब होते हैं और उस दौरान यात्रा करना काफी असुविधाजनक हो सकता है तो आइए आपको सभी मौसम के बारे में बता देते हैं मार्च से मई गर्मियों का मौसम चेरापूंजी की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय है क्योंकि इस दौरान यहां साल की सबसे कम बारिश होती है जून से सितंबर के बीच यहां काफी बारिश होती है और इस दौरान चेरापूंजी की यात्रा आपके लिए काफी असुविधाजनक हो सकती है नवंबर से फरवरी के
बीच सर्दियों का मौसम यहां का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहता है अगर आपको बारिश या ठंड के बीच ट्रैवल करने में कोई परेशानी नहीं होती तो आप इस दौरान भी चेरापूंजी आ सकते हैं
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment