मुन्नार (केरल)
- Get link
- X
- Other Apps
चाय की हरी-भरी बागान भगाना और खूबसूरत पहाड़ों के लिए मशहूर केरल का मुन्नार जो अपनी अलौकिक खूबसूरती के कारण आज दक्षिण भारत के सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशंस में से एक बन चुका है केरल के इडुक्की जिले में मौजूद मुन्नार को अभी हाल ही में एक मैग्जीन ने बेस्ट प्लेस फॉर रोमांस 2017 का खिताब भी दिया है हर साल हजारों की संख्या में टूरिस्ट जिंदगी की भागदौड़ और पोलूशन से दूर यहाँ मुन्नार की खूबसूरत वादियों में पहुंचते हैं यहां मौजूद खूबसूरत चाय के बागान छोटे-छोटे और खूबसूरत बंगले झरने नदियां और यहां का ठंडा मौसम जो किसी को भी अपना दीवाना बना लेता है इसके साथ ही वर्ड वाचिंग ट्रैकिंग माउंटेन बाइकिंग के दीवानों को भी यह जगह बहुत पसंद आती है अब आइए मंडार में घूमने लायक जगह कौन कौन सी है इस पर भी एक नजर डाल लेते हैं
madupetty Dam-- मुन्नार से करीब 13 किलोमीटर दूर मौजूद है ये Dam और इसका जलासय जो कंक्रीट ग्रेविटी बांध पहाड़ी सीमाओं के बीच बनाई गई है इस dam को बनाने का मेन purpose है
पन बिजली परियोजनाओं के लिए जल का भंडार करना यह जलासय शांत प्रकृति की चाह रखने वालों के लिए बहुत ही बेहतरीन जगह साथ ही यहाँ इस dam में आप स्पीड बोट और मोटर बोट का भी आनंद उठा सकते हैं
Ravi kulam National Park --- यह नेशनल पार्क मुन्नार से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है दरअसल नीलगिरी जंगली बकरों की लगातार घटती तादाद से निपटने के लिए और उन्हें सुरक्षा देने के मकसद से इस पार्क का निर्माण कराया गया था लेकिन बाद में पेड़ पौधों और जीव-जंतुओं केे महत्व को देखते हुए सन सन् 1978 में इसे राष्ट्रीय उद्यान घोषित कर दिया गया और आज 97 वर्ग किलोमीटर में फैला यह उद्यान प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर है जहां आप दुर्लभ नीलगिरी बकरों के साथ साथ कई और पशु पक्षियों का दीदार भी कर सकते हैं साथ ही इस पार्क में टूरिस्ट के लिए ट्रैकिंग की भी सुविधा मौजूद है
Anamudi peak ---यही नेशनल पार्क के नजदीक में ही अनामुदी पहाड़ी भी देखने लायक जगह है जो दक्षिण भारत की सबसे ऊंची चोटी है दरअसल अनामुदी शब्द का अर्थ होता है हाथी का सर तो अब तक तो आप समझ ही गए होंगे इसे अनामुदी पीक क्यों कहा जाता है क्योंकि यह पहाड़ियां दूर से देखने पर बिल्कुल हाथी के सर जैसी लगती हैं इस पहाड़ी की ऊंचाई करीब 2700 मीटर है हालांकि इस पहाड़ी की चोटी पर जाने के लिए आपको वाइल्ड लाइफ अथॉरिटी से परमिशन लेनी होती है लेकिन एक बार जब आप यहां पहाड़ों के ऊपर पहुंचेंगे तो यहां ऊंचाई से दिखने वाले मुन्नार की के खूबसूरत नजारे आप का मन मोह लेंगे और आप इस नजारे को अपने कैमरे में कैद किए बिना नहीं रह पाएंगे
Tea museum--- मुन्नार में मौजूद यह म्यूजियम टाटा द्वारा संचालित है जिसे मुन्नार टी म्यूजियम के नाम से भी जाना जाता है इस चाय संग्रहालय के अंदर बहुत सारी ऐसी चीजें रखी हुई है जो मुन्नार के चाय बागानों की उपज और उन्नति के बारे में हमें बताती हैं
pallivasal--मुन्नार से करीब 23 किलोमीटर दूर और मुन्नार के चित्रापुरम इलाके से महज 3 किलोमीटर दूर है
pallivasal यह वही जगह है जो केरल के पहले हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के लिए जाना जाता है अपनी असीम शांति और प्राकृतिक खूबसूरती के लिए यह जगह आज टूरिस्ट के बीच फेवरेट पिकनिक स्पोर्ट बनकर उभरी है साथ ही यहां आपको ठहरने के लिए मॉडेस्ट होटल्स गेस्ट हाउस होम स्टे जैसे बहुत सारे ऑप्शन आसानी से मिल जाते है
attukad waterfall--यह खूबसूरत वाटरफॉल मुन्नार से करीब 8 किलोमीटर दूर kurchi road पर मौजूद है यह जगह मुन्नार के फेमस टूरिस्ट प्लेसिस में से एक मानी जाती है मानसून के दिनों जैसे जुलाई और अगस्त में इसकी सुंदरता और भी देखने लायक होती है इस झरने के अलावा भी दो और भी झरने हैं जो यहां आस-पास में ही मौजूद हैं yatra falls और varna falls अगर आप भी ट्रैकिंग और पिकनिक के लिए मुन्नार में किसी बेस्ट प्लेस की तलाश में है तो यह ऑप्शन भी आपके लिए बेस्ट रहेगा तो दोस्तों यह भी मुन्नार में घूमने लायक कुछ प्रमुख जगह हालांकि मुन्नार में इसके अलावा भी कई सारी जगह मौजूद है जैसे
1.एको प्वाइंट
2.एलीफेंट लेख
3.कुंडला डैम लेख
4.रोज गार्डन
5.कलारी क्षेत्र
6.सीएसआई क्राइस्ट चर्च
7.ब्लॉसम हाइडल पार्क
8.फन फॉरेस्ट एडवेंचर पार्क
9.रिप्पल वॉटर फॉल्स
तो आप अपनी मुन्नार ट्रिप में इन जगहों को भी शामिल कर सकते हैं
अगर आप मुन्नार by air आना चाहते हैं तो नियरेस्ट एयरपोर्ट है कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट जिसकी दूरी मुन्नार से 110 किलोमीटर है वहीं अगर आप by train यहां तक पहुंचना चाहते हैं तो एर्नाकुलम रेलवे स्टेशन आपके लिए बेस्ट रहेगा जो कि मुन्नार से 130 किलोमीटर है तो वही आप केरला स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की बस की मदद से केरल की मेजर सिटी से मुन्नार तक का सफर काफी आसानी से तय कर सकते हैं
धन्यवाद |
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment