आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने वाले है जो सोलो travelers के बीच काफी फेमस है
तो अगर आप भी अकेले बैठकर सुकून के कुछ बहेतरीन पल बिताना चाहते है और नए नए जगह को एक्स्प्लोर करना का सौक भी रखते है तो पूर्वी हिमालय के गोद में बसा हुआ पश्चिम बंगाल का Hill स्टेशन Darjeeling आपके लिए बेस्ट option साबित होगा तो अब आईये जानते है इस darjeeling के कुछ घुमने लायक प्रमुख जगह के बारे में
(darjeeling)
अगर आप माउन्ट कंचन जंघा पर सुबह उगते हुए सूरज को देखने का अद्भुत expereance लेना चाहते है तो
1.Tiger Hill- इस नज़ारे को अपने यादो में कैद करने के लिए सबसे बहेतरीन spot है यही कारण है की sunrise को देखने के लिए Tiger Hill पर बड़ी संख्या में tourist पहुचते है लेकिन आप को ये खूबसूरत नज़ारा देखने के लिए
सुबह जल्दी उठना पड़ेगा darjeeling से लगभग 12 किलोमीटर की दुरी पर मौजूद
(Tiger Hill)
2.Japanese Peace Pagoda-
और बौद्ध मठ आपको अलग ही तरह का शान्ति का अनुभव करवायेंगे यकीन
मानिये चारो तरफ फैली हरियाली के बीचो बीच बसे इस स्थान पर जाने और वहा समय बिताने का अनुभव आप कभी नहीं भुला पाएंगे विश्व शांति के लिए
Japanese Peace Pagoda का स्थापना किया गया था जो आज के समय में
एक famous tourist place बन चूका है भारत में मौजूद 7 विश्व सांति स्तूफो में से
ये एक है तो यहाँ आप आकर अच्छी अच्छी तस्वीरे भी ले सकते है जो बहुत यादगार रहेगा |
(Japanese Peace Pagoda)
3.Batasia Loop-
यहाँ पर रेलवे का विशाल Loop है जिसपर चलने वाले Toy Trance 360. degree लेती है मेरे ख्याल से darjeeling का सबसे बहेतरीन नज़ारा है यहाँ पर आप जरुर से जरुर जाये यहाँ पर war Memorial भी है जो की कुछ गोरखा batalian का स्तूफ़ भी है यहाँ से जैसे बहार निकलेंगे तो कुछ ही दूर पे एक छोटा सा बाज़ार भी मिल जाएगा जहा पर आप थोडा बहुत जरुरत की चीजे खरीद सकते है |
4.Himalya Mountaineeing Institute-जवाहर पर्वत पर बना ये institute आज darjeeling के top travel डेस्टिनेशन में से एक है इसका निर्माण 1953 में कराया गया था यहाँ कई प्रकार
के कोर्स भी कराया जाता है जैसे mountainreering और भी बहुत सारे
कोर्सेज है जिनका टाइम Duration 15 दिन से एक महीने तक का होता है
(Himalya Mountaineeing Institute)
5.Darjeeling Zoo -ये zoological पार्क कई किस्म के वनस्पति और जीवो का घर है यहाँ snow lepord, Red Panda और saiberian Tiger कई तरह के Animals है |
6.Darjeeling Ropeway-
अब तक का सबसे सुन्दर जगह जहा से आप पूरा darjeeling का द्रिश्य देख सकते है
यहाँ से खुबसूरत चाय का बागान और ऊँचे-ऊँचे पहाड़ो के शानदार द्रिश्य देखना चाहते
है तो darjeeling Ropeway आपके लिए बेस्ट option है वैसे तो
darjeeling चाय के बगीचे के लिए जाना ही जाता है
7.Tibetan Refugee camp-
अगर आप अपने दोस्तों के लिए कुछ गिफ्ट ले जाना चाहते है तो इस camp में कई
तरह के चीज़े मिलते है जैसे ऊनि, कपडे और कारपेट, लकड़ी से बनी हुयी कला कृतिया दिख जाएगी आप यहाँ खरीददारी के साथ साथ यहाँ की कला कृतिया सीख भी सकते है
(Tibetan Refugee camp)
8.Rock Garden----यहाँ पर और भी बहुत सारे ऐसे जगह है जहा पर आप घूम सकते है जैसे
9.Nightingale Park
10.Singalila National Park
11.Happy valley Tea Estate
12.Teesta Rever- यहाँ पर आप teesta Revering भी कर सकते
13.Sandakphu Trek- यहाँ पर आप अपने दोस्तों के साथ mountain Tracking भी कर सकते है
कुछ यही है darjeeling में अगर आपको यह blog अच्छा लगा हो तो यहाँ पर positive
comment जरुर करे बहुत-बहुत धन्यवाद्
Comments
Post a Comment