Andaman islands (अंडमान निकोबार)

Image
                                                                        Andman Island आज हम इस ब्लॉग में जानेंगे भारत में ही मौजूद एक खूबसूरत और रहस्यमयी island के बारे में जानेंगे जो हमेशा से ही लोगो के लिए आश्चर्य और जीज्ञासा का कारण बना रहा है हम बात कर रहे है अंडमान निकोबार island की जिसकी मन को मोह लेने वाली खूबसूरती यहाँ पर बसने वाली असीम शान्ति और यहाँ पर होने वाली water activities जो आपके ट्रिप को रोमांस से भर देती है इन्ही सब बातो से प्रभावित होकर पर्यटक यहाँ हर साल छुट्टी मनाने भरी तादात में पहुचते है अब चलिए अंडमान के कुछ प्रमुख जगहों के बारे में जानते है  1.cellular jail National Memorial - cellular jail वही जगह है जहा ब्रिटिश काल में स्वतंत्रता संग्राम सेनानीओ को कैद करके रखा गया था यह jail आज भी उस इतिहास को अपने अन्दर समेटे हुए है यहाँ पर आने वाले पर्यटक साक्षी मानते है उन बलिदानों और योगदा...

Shrinagar (श्रीनगर)

Shrinagar Jammu & Kashmir

श्रीनगर कश्मीर घाटी की खूबसूरत वादियों और पहाड़ों के बीच बसी हुई एक छोटी सी वैली जिसकी समुद्र सतह से ऊंचाई करीब पंद्रह सौ नब्बे मीटर है यहाँ की रंग बिरंगी फूलों से सजे हुए गार्डन और मन को मोह लेने वाली साफ़ पानी की झीलें जिसमें वोटिंग करने का मजा कुछ अलग ही होता है गर्मियों से परेशान लोगों के लिए तो यह जगह बिल्कुल जन्नत जैसी होती है यहां कश्मीर की इस कैपिटल सिटी में मुगलों द्वारा बनाए गए कई गार्डन मौजूद हैं जो आज भी श्रीनगर आने वाले टूरिस्ट को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं साथ ही यहां शंकराचार्य टेंपल मौजूद है जहां आप उचाई पर खड़े होकर इस खूबसूरत से शहर का नजारा ले सकते हैं अब आइए हम जान लेते हैं श्रीनगर की सबसे खूबसूरत चीज के बारे में जी हां दोस्तों मैं बात कर रहा हूं (डल) झील की श्री नगर में मौजूद


Dal -- झील अपनी खूबसूरती के लिए पूरे विश्व भर में जाना जाता है करीब 1000 से भी ज्यादा झरने

हैं जो इस झील में मौजूद हैं कहा जाता है कि इस झील की खूबसूरती सभी धर्मों को भाईचारे और मोहब्बत का पैगाम देती है और वही इसका साफ और पवित्र पानी शांति का पर्याय है डल झील के इर्द गिर्द आपको कई बाग बगीचे सुंदर इमारतें मखमली सड़कें देखने के लिए मिल जाएंगे तो वही ठंडी हवाएं और एक अलग किस्म की खुशबू जहां आपको अपना दीवाना बना लेगी साथ ही यहां हाउसबोट और शिकारी टूरिस्ट के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होते हैं यह हाउसबोट और शिकारे डल झील पर आपको तैरते हुए दिख जाएंगे यह खूबसूरत हाउस पोर्ट किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं लगते यहाँ टूरिस्ट के रहने खाने-पीने की सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं श्रीनगर पहुंचने के लिए आपको जम्मू तवी या उधमपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन मिल जाएंगे या फिर आप बस और टैक्सी से भी श्रीनगर पहुंच सकते हैं श्रीनगर विजिट के लिए फरवरी से जुलाई तक का महीना सबसे बेस्ट माना जाता है साथ ही अगर आप यहां आते

तो यहां झील में हाउसबोट में स्टे करना बिल्कुल भी ना भूले क्यूंकि इसके बिना आपकी श्रीनगर की यात्रा बिलकुल अधूरी रह जाएगी अब आइए दोस्तों इसी कड़ी में जान लेते हैं श्रीनगर और आसपास की कुछ घूमने लायक जगह अगर आप श्रीनगर में डल झील देखने जा रहे हैं तो डल झील के पश्चिमी किनारे पर शहर से 9 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद हजरत बल दरगाह जाना ना भूलें




हजरत बल दरगाह -- इस दरगाह के आसपास हरे-भरे पहाड़ और खूबसूरत दल झील होने की वजह से यह जगह एक अनोखा प्राकृतिक नजारा पेश करती है



शालीमार गार्डन -- इसका निर्माण जहांगीर ने अपनी बेगम नूरजहां के लिए करवाया था इस बाग़ की सबसे खास बात है यहां मौजूद चिनार के पेड़ जिनकी झटा यहां पर देखने लायक होती शालीमार गार्डन के अलावा डल झील और जब खान पहाड़ों के बीच में भी एक खूबसूरत सा निशांत गार्डन है 



निशांत गार्डन - मौजूद है इस बाग़ का निर्माण 1633 में नूरजहां के भाई अब्दुल हसन आसफ खान ने करवाया था

इस हरी-भरी बाग़ की खासियत है कि यहां से दिखने वाला पीर पंजाल की हरी-भरी और खूबसूरत पहाड़ियों का नजारा आप का मन मोह लेगा 



चश्मे शाही बाग -- इसके बारे में आपको जरूर जान लेना चाहिए इस खूबसूरत गार्डन को श्रीनगर का पहला मुगल गार्डन माना जाता है इस बाग का सबसे ऊंची जगह पर मौजूद होना जहां पर मौजूद प्राकृतिक झरना और अपनी चारों तरफ से हरी-भरी वादियों से घिरा हो ना इस गार्डन को और भी खूबसूरत बना देता है श्रीनगर से 8 किलोमीटर की दूरी पर एक और खूबसूरत सी झील मौजूद है जिसे



नगीन झील - के नाम से जाना जाता है हालांकि यह भी डल झील का ही एक हिस्सा है लेकिन अपनी एक अनोखी खूबी की वजह से यह बहुत प्रसिद्ध है दरअसल इसके नीले पानी और चारों ओर अंगूठे की तरह दिखने वाले पेड़ों के झुंड के कारण इस झील का नाम नगीन पड़ गया यहाँ इस झील में आपको कई लग्जरी बोर्ड्स दिख जाएंगी जो टूरिस्ट को सारी

सुख सुविधाएं मुहैया कराती हैं साथ ही यहां पर आप तैराकी और वाटर स्कीम का भी मजा ले सकते



शंकराचार्य मंदिर-श्रीनगर में तख्ती सुलेमानी नाम की एक पहाड़ी पर एक 1000 फुट की ऊंचाई पर बना हुआ शंकराचार्य मंदिर है जो टूरिस्ट को अपनी तरफ आकर्षित करता है यहां की एक खास बात है कि यहां ऊंचाई पर खड़े होकर आप यहां से पीर पंजाल पर्वत की पहाड़ियां और श्रीनगर का अनोखा नजारा देख सकते हैं अब मंदिरों की बात चल ही रही है तो आइए श्रीनगर से 25 किलोमीटर दूर




सारिका देवी मंदिर -  हरी पर्वत पर मौजूद सारिका देवी मंदिर के बारे में भी जान लेते हैं इस मंदिर की गिनती अमरनाथ गुफा के बाद कश्मीर की सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों में होती है 



पत्थर मस्जिद -श्रीनगर से 6 किलोमीटर दूर पत्थरों से बनी हुई एक अनोखी मस्जिद जिसे पत्थर मस्जिद के नाम से जाना जाता है इस खूबसूरत मस्जिद का निर्माण नूरजहां ने सन 1623 में करवाया था बाकी मस्जिदों से अलग इस मस्जिद के केबल पत्थरों से बने होने की वजह से इसे पत्थर मस्जिद कहा जाने लगा 



परी महल - श्रीनगर से लगभग 11 किलोमीटर की दूरी पर एक खूबसूरत सा महल भी मौजूद है जिसे परी महल के नाम से जाना जाता है जहां भी टूरिस्ट की अच्छी खासी भीड़ जमा होती है कहा जाता है कि यह महल पहले बौद्ध मठ हुआ करता था लेकिन शाहजहां के बेटे दारा शिकोह ने इसे बाद में ज्योतिष के एक स्कूल के रूप में बदल दिया था यहाँ पर मौजूद है



हरी पर्वत किला-जिसका निर्माण एक अफगान शासक अल्लाह मोहम्मद खान ने 18वीं शताब्दी में करवाया था इस किले के चारों ओर बादाम के बाग़ मौजूद हैं जो बसंत ऋतु में इस जग ह को और भी खूबसूरत बना देते हैं



तो यह थी श्रीनगर की कुछ जाने माने घूमने लायक जगह जिन्हें आप अपने अगले श्रीनगर के ट्रिप में सामिल कर सकते हो



Comments

Popular posts from this blog

Andaman islands (अंडमान निकोबार)

मुन्नार (केरल)

जैसलमेल (राजस्थान)